वायरल हो रही गुड्डू पंडित की इस हॉलीवुड स्टार के साथ सेल्फी, यूजर्स बोले- Reed Richards and Guddu Bhaiya

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अभिनेता अली फजल की हाल ही में एक उड़ान के दौरान हॉलीवुड स्टार पेड्रो पास्कल से मुलाकात हुई, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं। फजल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर पास्कल के साथ एक सेल्फी साझा की। 

पास्कल वर्तमान में मार्वल स्टूडियोज की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘‘The Fantastic Four: First Steps’’ में मुख्य भूमिका में हैं। फोटो में दोनों कलाकार कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो किसी वाणिज्यिक उड़ान का केबिन प्रतीत होता है। फजल के कई प्रशंसकों ने इस तस्वीर पर टिप्पणियां कीं। 

एक प्रशंसक ने लिखा, ‘‘वाह अली आप कितने खुशकिस्मत हैं।’’ ‘‘mirzapur’’ और ‘‘the fantastic four’’ में क्रमशः फजल और पास्कल के पात्रों का जिक्र करते हुए अन्य प्रशंसक ने लिखा, ‘‘रीड रीचड्र्स और गुड्डू भइया।

ये भी पढ़े : आवन-जावन का ट्रेंड फॉलो करें लोग...इस एक्टर ने की खास अपील, हुक स्टेप पर बनाये मज़ेदार रील

संबंधित समाचार