आवन-जावन का ट्रेंड फॉलो करें लोग...इस एक्टर ने की खास अपील, हुक स्टेप पर बनाये मज़ेदार रील  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो ऋतिक रोशन ने लोगो से अपनी आने वाली फिल्म ‘वॉर 2’ के गाना ‘आवन-जावन’ पर डांस करने की अपील की है। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने ‘वॉर 2’ का पहला गाना ‘आवन-जावन’ रिलीज कर दिया है। यह गाना ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है। 

फैंस के लिए सरप्राइज़ बनते हुए, ऋतिक रोशन ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने दुनिया से अपील की कि वे रोमांटिक ट्रैक ‘आवन-जावन’ पर डांस करें। ऋतिक ने एक ग्लोबल कैंपेन की शुरुआत की है, जिसमें उन्होंने बताया कि इस गाने का हुक स्टेप बेहद सिंपल है और कोई भी इसमें हिस्सा ले सकता है। ऋतिक रोशन ने कहा, हे गाइस ! मैं हूं ऋतिक रोशन और मेरा नया गाना 'आवन-जावन' वॉर 2 से अब आउट हो चुका है। 

https://www.instagram.com/reel/DMwvKn8h22u/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MTl4aTl3YTQ3emdycg==

YRF इस गाने के हुक स्टेप पर एक कॉन्टेस्ट कर रहा है। इस गाने का हुक स्टेप काफ़ी आसान है, तो कीजिए ‘आवन-जावन’ का हुक स्टेप कबीर और काव्या की तरह और हो सकता है आप जीत जाएं ये कॉन्टेस्ट! एक मज़ेदार रील बनाइए, टैग कीजिए @YRF और इस्तेमाल कीजिए #aavanjaavanhashtag। 

अपना बेस्ट दीजिए, क्योंकि मैं मिलने वाला हूं कुछ लकी विनर्स से बहुत जल्द! तो चलिए, बनाइए कुछ फन रील्स अभी! फिल्म ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन , एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है। ‘War 2, 14 अगस्त 2025 को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : Bigg Boss 19: हो गया बिग बॉस के नए सीजन का आगाज, TV से डेढ़ घंटा पहले इस OTT पर देख पाएंगे नया सीजन

 

 

संबंधित समाचार