Bigg Boss 19: हो गया बिग बॉस के नए सीजन का आगाज, TV से डेढ़ घंटा पहले इस OTT पर देख पाएंगे नया सीजन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ 24 अगस्त से 'जियो हॉटस्टार' पर प्रसारित होगा। हालांकि, बिग बॉस कलर्स टीवी और जियो सिनेमा दोनों पर प्रसारित होता है लेकिन इस बार यह कलर्स टीवी से 90 मिनट पहले जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। 

'जियो हॉटस्टार' ने सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर यह जानकारी दी। यह शो कलर्स टीवी पर भी उपलब्ध होगा। बिग बॉस काफी फेमस शो है जिसने अपने कंटेस्टेंट का करियर बनाया है। अब हर साल की तरह इस बार भी शो अपने यूनिक स्टाइल में लेकर आ रहा है। फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।    

स्ट्रीमिंग मंच 'जियो हॉटस्टार' के द्वारा सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट में शो का टीज़र दिखाया गया जिसमें सलमान ने इसकी रिलीज़ की तारीख की पुष्टि की। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "भाई के साथ लौट आया है बिग बॉस का नया सीजन! और इस बार चलेगी - घरवालों की सरकार। देखिए 'बिग बॉस 19', 24 अगस्त से, सिर्फ 'जियो हॉटस्टार' और कलर्स टीवी पर।"

https://www.instagram.com/reel/DMxcKogzXfK/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MTdjZ21udmNrNXcwZg==

बता दें की इस बार बिग बॉस 19 का सीजन पिछले बार के सीजन के मुकाबले कही ज्यादा लंबा चलने वाला है। आमतौर पर बिग बॉस के पिछले सीजन 15 हफ्तों तक चलते थे। जबकि अब ये रिपोर्ट्स आ रही हैं कि इस बार सीजन 20 से 22 हफ़्तों तक चलेगा। इसी के साथ सलमान खान का एक बार फिर से होस्ट के तौर पर वापसी कर रहे हैं। 


ये भी पढ़े : 'लंबी दाढ़ी और बिखरे बाल' कॉमिक अभिनय के लिये मशहूर संजय मिश्रा की ‘पोस्टमैन’ का फर्स्ट लुक रिलीज

 

संबंधित समाचार