Bareilly: पति को जिंदा दफनाने की थी तैयारी...गुंडों के साथ मिलकर पत्नी ने कर दिया अधमरा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रहने वाली महिला ने पति को मरवाने के लिए गुंडे बुलाए। महिला के भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पति पर हमला किया और हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद वैन में डालकर जंगल में ले गए और जिंदा दफनाने की कोशिश की। पीड़ित को राहगीर ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शाही क्षेत्र के गांव अक्सौरा दुनका निवासी नेतराम ने बताया कि उसका बेटा राजीव अपने पत्नी साधना के साथ थाना इज्जतनगर क्षेत्र में नगरिया परीक्षित कला में किराए पर रहता है। आरोप है कि पत्नी साधना ने 21 जुलाई को अपने चार भाइयों भगवानदास, प्रेमराज, हरीश और लक्ष्मण को बुलाया। चारों अपने साथियों के साथ लाठी, डंडों और लोहे की रॉड लेकर राजीव के घर में आ धमके। उन्होंने पहले राजीव को घर में पीटा और फिर वैन में डालकर सीबीगंज क्षेत्र में लेकर गए और वहां गड्ढा खोदकर उसे दफनाने की कोशिश की। 

किसी व्यक्ति के आ जाने से हमलावर उसे अधमरी हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल राजीव को राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया। नेतराम ने इज्जतनगर थाने में बहू और उसके चार भाइयों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि बहू अपने भाइयों के साथ मिलकर बेटे की हत्या की साजिश रच रही थी। 

उन्होंने शुक्रवार को एसएसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। राजीव की शादी 2009 में हुई थी। राजीव बरेली बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल में कार्यरत है। पीड़ित के अनुसार उसकी पत्नी गांव में नहीं रहना चाहती थी, इसी कारण वह शहर में किराए पर रहने लगा, लेकिन इसके बावजूद पत्नी आए दिन झगड़ा करती थी।

संबंधित समाचार