Abroad Jobs: ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार कर जर्मनी-जापान में भी रोजगार के अवसर, युवाओं को दक्ष बनाएगी सरकार
लखनऊ, अमृत विचार। राज्य सरकार की ओर से इजरायल में युवाओं को नौकरी दिलाने के बाद अब जर्मनी व जापान में भी रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए बकायदा अब एक ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया है। ताकि, स्व व्यवसाय और नौकरी के लिए युवाओं को दक्ष बनाया जा सके। इसमें शिक्षित, अशिक्षित दोनों तरह के युवाओं को शामिल किया जाएगा। इसके तहत पहले प्रशिक्षण देकर युवाओं को प्रोफेश्नल्स बनाया जाएगा फिर रोजगार दिलाने में भी सरकार साथ देगी।
इस क्रम में स्वव्यवसाय और नौकरी दोनों क्षेत्रों के लिए ट्रेनिंग मॉड्यूल तैयार किया गया है। ऐसे युवाओं को उनकी योग्यता व दिलचस्पी के मद्देनजर पहले ट्रेनिंग देकर प्रोफेशनल बनाया जाएगा फिर नौकरी भी सरकार ही देगी या दिलवाने में मददगार बनेगी। दरअसल, योजना के मुताबिक, अब उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षित 75 प्रतिशत युवाओं को प्रदेश में ही नौकरी दिलाई जाएगी। वहीं विदेश जाकर नौकरी को इच्छुक की भी मदद की जाएगी।
वहीं, दूसरी ओर दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना में अब रोजगार दिलाने के साथ ही युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में भी मदद की जाएगी। उन्हें बैंक लोन दिलाने के साथ ही अन्य सेवाएं भी दिलाई जाएंगी। स्वरोजगार की ओर युवा कदम बढ़ाएं इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उनकी सहायता की जाएगी। बाजार की मांग के अनुरूप नए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी शुरू किए जाएंगे।
ये भी पढ़े : Agniveer Recruitment: अयोध्या में 4 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली, शामिल होंगे इन 13 जिलों के अभ्यर्थी
