Agniveer Recruitment: अयोध्या में 4 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली, शामिल होंगे इन 13 जिलों के अभ्यर्थी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। अयोध्या में डोगरा रेजीमेंट सेंटर के कर्नल एसके मोर ने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली चार अगस्त से डोगरा रेजीमेंटल ग्राउंड, अयोध्या कैंट में शुरू की जा रही है। इसमें उत्तर 13 जिलों अमेठी, कौशांबी, रायबरेली, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर से युवाओं की भागीदारी रहेगी।

उन्होने कहा कि यह रैली केवन भर्ती प्रक्रिया नहीं, बल्कि सेना और प्रशासन के सहयोग से युवाओं को पारदर्शी और मेरिट-आधारित अबसर प्रदान करने का एक संयुक्त प्रयास है। सभी प्रतिभागी पहले ही ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम उत्तीर्ण कर चुके हैं और अब वे अपनी शारीरिक क्षमता और दस्तावेजों की जांच के माध्यम से योग्यता साबित करेंगे। 

भारतीय सेना भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण निष्पक्षता और पारदर्शिता को सुनिश्चित करती है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने आत्मविश्वास और तैयारी पर विश्वास रखें तथा किसी भी प्रकार के दलालों या भ्रामक जानकारी से सावधान रहें। 

रैली के दौरान उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस का परीक्षण किया जाएगा जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, जिग-जैग वैलेंस, 9 फीट खाई की छलांग और चिन-अप शामिल होंगे। इन परीक्षणों में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थी तत्काल शारीरिक माप परीक्षण के लिए भेजे जाएंगे जिसमें ऊँचाई, वजन और छाती का विस्तार मापा जाएगा। जो उम्मीदवार इन दोनों परीक्षणों में योग्य पाए जाएंगे, वे दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया के लिए आगे बढ़ेंगे। 

संबंधित समाचार