UNGA सत्र में प्रधानमंत्री मोदी सितंबर में हो सकते हैं शामिल, ट्रंप भी होंगे मौजूद, जानें क्यों है खास 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्लीः संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी की गई वक्ताओं की अस्थायी सूची के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र के उच्च-स्तरीय सत्र में हिस्सा ले सकते हैं। यह सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें 23 से 29 सितंबर तक उच्च-स्तरीय सामान्य बहस आयोजित की जाएगी। परंपरा के अनुसार, ब्राजील इस सत्र का उद्घाटन भाषण देगा, जिसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को वैश्विक मंच पर अपनी बात रखेंगे।

26 सितंबर को भारत का प्रभावशाली संबोधन

UNGA के 80वें सत्र की सामान्य बहस के लिए तैयार वक्ताओं की प्रारंभिक सूची के अनुसार, भारत के शीर्ष नेता 26 सितंबर को सुबह अपना संबोधन देंगे। इस दिन इजरायल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों के नेता भी महासभा में अपनी बात रखेंगे। यह अवसर भारत के लिए वैश्विक मंच पर अपनी नीतियों और दृष्टिकोण को प्रस्तुत करने का महत्वपूर्ण मौका होगा।

वैश्विक नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय चर्चा की संभावना

सितंबर में होने वाला संयुक्त राष्ट्र महासभा का शिखर सम्मेलन विश्व नेताओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच है। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई वैश्विक नेताओं के साथ उच्च-स्तरीय बैठकें कर सकते हैं। इनमें बैठक में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की भी चर्चा में शामिल हो सकते है। यह सम्मेलन 23 सितंबर से शुरू होगा। इसमें विश्व नेताओं की उपस्थिति और भी महत्वपूर्ण हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः International Lefthanders Day: बायां हाथ, अनूठी चुनौतियां... दाएं हाथ की दुनिया में लेफ्ट-हैंडर्स के लिए अलग ही Challenges

संबंधित समाचार