शाहजहांपुर : पुलिस टीम करेगी पुष्टि, बोरे में मिला शव शेखर मौर्या का है या नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। सदर बाजार थाना क्षेत्र में चर्चित आयुष गुप्ता हत्याकांड के फरार इनामी आरोपी अभिषेक उर्फ शेखर मौर्या का रहस्य अब और गहराता जा रहा है। कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में सात माह पूर्व बोरे में मिला अज्ञात शव, शेखर मौर्या का हो सकता है। इस दावे के बाद सदर बाजार पुलिस अब कानपुर जाकर जांच करेगी और पुष्टि करेगी कि शव वास्तव में उसी का है या नहीं।

गौरतलब है कि 2 दिसंबर 2024 को ओसीएफ रामलीला मैदान में आयुष गुप्ता निवासी गदियाना की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के पिता ने दो बहनों समेत 12 आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन आरोपी शेखर मौर्या फरार चल रहा था। बरेली रेंज आईजी ने उस पर 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस उसकी कुर्की तक कर चुकी थी, लेकिन वह हाथ नहीं लगा।

इसी बीच, 27 दिसंबर को कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र में नहर से बोरे में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था। पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के बाद दफना दिया था। हाल ही में शेखर की पत्नी शालू मौर्या सोशल मीडिया पर मिले फोटो और शव के हाथ पर बने मां व दिल के टैटू देखकर बोली कि यह उसके पति का शव है। उसने अपने पति की हत्या का आरोप संपत्ति विवाद को लेकर रिश्तेदारों पर लगाया है। अब पुलिस टीम कानपुर जाकर मामले की गहराई से जांच करेगी और डीएनए रिपोर्ट सहित अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुष्टि करेगी। एसपी राजेश द्विवेदी ने कहा कि जांच के बाद ही साफ होगा कि शव शेखर मौर्या का है या नहीं।

संबंधित समाचार