"यूपी टी-20 लीग: काशी रुद्रास ने कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हराया, आदर्श का शतक भी नहीं बचा सका टीम को हार से"
अमृत विचार, लखनऊ : इकाना स्टेडियम में खेले गए यूपी टी-20 लीग के चौथे मैच में काशी रुद्रास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कानपुर सुपरस्टार्स को 24 रन से हरा दिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी रुद्रास ने 3 विकेट पर 201 रन बनाए। टीम की तरफ से अभिषेक गोस्वामी ने 52 गेंद पर 84 रन की पारी खेली। उनके साथ उवैस अहमद ने 48 रन बनाए। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने सिर्फ 19 गेंद में 45 रन ठोककर स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर सुपरस्टार्स की शुरुआत बेहद खराब रही। शुरुआती दोनों बल्लेबाज सिर्फ 7 रन पर आउट हो गए। हालांकि आदर्श सिंह ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 100 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। कप्तान समीर रिज़वी ने 25 रन बनाए, लेकिन पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में काशी रुद्रास की तरफ से सुनील कुमार ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि अटल बिहारी राय ने 2 विकेट झटके। बाकी गेंदबाजों को भी 1-1 सफलता मिली। इस जीत के साथ कानपुर सुपरस्टार्स को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
यह भी पढ़ें:-नशीली खीर खिला उड़ाए 50 लाख, बैंक उप प्रबंधक के घर से दंपती गिरफ्तार
