एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच सपाट खुले शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। एशियाई बाजारों में गिरावट के बीच घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को प्रमुख सूचकांक लगभग सपाट रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27.08 अंक नीचे 81,644.39 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 9.08 अंक की गिरावट में 81,635.31 अंक पर था। 

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 13.85 अंक चढ़कर 24,966.80 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह भी 7.05 अंक नीचे 24,973.60 अंक पर आ गया था। बैंकिंग के साथ धातु, फार्मा और ऑटो सेक्टरों में बिकवाली रही जबकि एफएमसीजी, आईटी, रियलिटी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में तेजी देखी गयी। 

गिरावट में रहने वाली कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एलएडंटी और बजाज फाइनेंस प्रमुख हैं। वहीं, एयरटेल, इंफोसिस और इटरनल जैसी कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। 

ये भी पढ़े : लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी; Reliance और Tata Motors में बढ़त के साथ सेंसेक्स 371 अंक चढ़ा, 25,000 अंक के करीब निफ्टी

संबंधित समाचार