उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी ने किया नामांकन, INDIA गठबंधन के तमाम बड़े नेता मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। विपक्षी दलों की ओर से आज उपराष्ट्रपति पद के लिए बी सुदर्शन रेड्डी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। आज नामांकन का आखिरी दिन भी है। इससे पहले NDA की ओर से CP राधाकृष्णन अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव 9 सितंबर को होगा बता दें कि बी सुदर्शन रेड्डी के नामांकन में विपक्ष की ओर से कई बड़े नेता मौजूद हैं।

बड़े नेताओं की मौजूदगी में नामांकन

उप राष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने गुरुवार को यहां गठबंधन के बड़े नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। रेड्डी सुबह संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद राज्यसभा सचिवालय में महासचिव पी सी मोदी के कार्यालय में नामांकन करने के लिए पहुंचे। श्री मोदी इस चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी हैं। रेड्डी ने चार सेटों में नामांकन पत्र दायर किया। प्रत्येक सेट पर उनके समर्थन में 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों ने हस्ताक्षर किये हैं। 

कई बड़े नेता रहे मौजूद 

इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, गठबंधन के वरिष्ठ नेता शरद पवार, रामगोपाल यादव और कई अनेक नेता भी मौजूद थे। उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन का आज अंतिम दिन है। चुनाव में श्री रेड्डी का मुकाबला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार सी पी राधाकृष्णन से है। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में मतदान 09 सितम्बर को होगा और मतों की उसी दिन शाम को करायी जायेगी।


ये भी पढ़े : दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को मिलेगी Z सिक्योरिटी: हमले के बाद बढ़ायी जाएगी सुरक्षा, जानिए कितने जवान रहते है तैनात?

संबंधित समाचार