Chitrakoot News: गृह क्लेश में विवाहिता ने बच्चों संग खाया जहर, मां और 2 बेटियों की मौत, परिजनों में मातम
चित्रकूट। उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मारकुंडी क्षेत्रमें शनिवार को गृह क्लेश के चलते एक विवाहिता ने अपने तीन बच्चों के साथ जहर का सेवन कर लिया। इस घटना में महिला और दो बच्चों की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे की हालत नाजुक बनी हुयी है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम इटवा दुदेला मे बब्बू यादव की पत्नी ज्योति ने आज शाम पति से विवाद के बाद दो पुत्रियों व एक पुत्र के साथ जहर खा लिया। जानकारी होने पर पति उनको निजी वाहन से नजदीकी मध्यप्रदेश जिला सतना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझगंवा ले गया।
उन्होने बताया कि मिली जानकारी के मुताबिक बब्बू यादव की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति यादव ने शनिवार की शाम करीब चार बजे घर पर एक वर्षीय बेटी बुलबुल, चार वर्षीय चंद्रमा और पांच वर्षीय बेटा दीपचंद्र को खाना में जहर मिलाकर खिला दिया। फिर खुद खा लिया।
मझगवां ले जाते समय रास्ते में बुलबुल की मौत हो गई जबकि सीएचसी मझगवां से सतना ले जाते समय ज्योति व चंद्रमा ने दम तोड़ दिया। सिर्फ दीपचंद्र बचा है जिसका इलाज चल रहा है। उसकी भी हालत नाजुक है।
