संभल हिंसा : सीएम योगी को सौंपी गई रिपोर्ट लीक, हुये चौंकाने वाले खुलासे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। पश्चिमी यूपी के संभल में पिछले साल हुई हिंसा की जांच के लिए गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर 450 पन्ने की रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट अब लीक हो गई है। इसमें कई बड़े खुलासे हुये हैं। जिसमें वैश्विक आतंकियों की टॉप टेन लिस्ट में संभल का कनेक्शन समने आया है।

 कहा तो यहां तक जा रहा है कि संभल में हुई हिंसा कोई सामान्य दंगा नहीं था, इसके पीछे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की साजिश थी। इन्ही आतंकी संगठनों का नेटवर्क यहां काम कर रहा था, जिसकी वजह से यहां हिंदू आबादी कम हुई और लव जिहाद ओर प्रायोजित हिंसा से आजिज आकर लोग पलायन को मजबूर हुये। रिपोर्ट में बताया गया है कि संभल को गजवा ए हिंद का प्रमुख अड्डा बनाये जाने की साजिश हो रही थी, जिसमें अलकायदा, तालिबान और आईएसआई का कनेक्शन भी सामने आया है।

इतना ही नहीं रिपोर्ट में नेताओं और जिहादियों की गठजोड़ का आरोप लगा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्थानीय नेताओं ने दंगाइयों को संरक्षण दिया। संरक्षण के चलते ही मंदिरों पर हमले, बच्चियों के साथ दुराचार कें गंभीर आरोप लगने के बाद भी एफआईआर तक दर्ज नहीं हुई।

यह भी पढ़ें: चांदी की चम्मच पर भारी पड़ रही चाय की चम्मच... केशव मौर्य ने राहुल गांधी पर कसा तंज

संबंधित समाचार