Bareilly : प्रेमी ने किया ब्लॉक तो युवती करना चाहती थी सुसाइड, मेटा अलर्ट पर पुलिस ने बचाई जान
बरेली, अमृत विचार। सीबीगंज थाना क्षेत्र में विवाद होने के बाद प्रेमी ने प्रेमिका का नंबर ब्लाक कर दिया। जिससे आहत होकर प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ निगल लिया और सोशल मीडिया पर आत्महत्या करने संबंधित पोस्ट की। मेटा से अलर्ट मिलते ही स्थानीय पुलिस ने 16 मिनट के अंदर पहुंच कर छात्रा की जान बचाई। साथ ही उसकी काउंसलिंग भी की। छात्रा ने गलती मानते हुए दोबारा इस तरह की कदम न उठाने के लिए आस्वस्त किया।
पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने रविवार को जहरीले पदार्थ की गोलियों का पैकेट दिखाते हुए आत्महत्या से संबंधित पोस्ट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस मामले में 12:45 बजे मेटा की तरफ से पुलिस मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट मिला। मामले का संज्ञान लेते हुए फौरन छात्रा के मोबाइल नंबर की लोकेशन निकालते हुए बरेली पुलिस को बताया गया। इस पर सीबीगंज पुलिस तुरंत लोकेशन पर 16 मिनट में परिजनों के साथ पहुंची। वहां पर छात्रा उल्टी कर रही थी।
पुलिस कर्मियों ने परिजनों के सहयोग से उसका प्राथमिक उपचार किया। छात्रा के सामान्य होने पर पुलिस कर्मियों ने छात्रा का काउसिलिंग कर जानकारी ली। पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम के माध्यम से एक लड़के से दोस्ती हुई थी। जिससे वह प्रेम करती है। उसका युवक से विवाद हो गया तो युवक ने बात करना बंद कर दिया और उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया। इससे आहत होकर वह अवसाद में रहने लगी। छात्रा के पिता गेहूं के खेत में डालने के लिए जो दवा लाए थे, उसी दवा को निगल लिया। पुलिस की काउंसिलिंग के बाद छात्रा ने भविष्य में ऐसी गलती न करने का आश्वासन दिया। मेटा अलर्ट पर प्रदेश में 1315 व्यक्तियों की जान बचाई जा चुकी है। जबकि, बरेली में 12 लोगों की जान अब तक बच चुकी है।
