हल्के आभूषणों का बाजार अब भरेगा रफ्तार, गोल्ड -चांदी पर UID कोड व्यवस्था आज से लागू
नीरज मिश्र/लखनऊ, अमृत विचार: हल्की ज्वेलरी का बाजार अब धीरे-धीरे रफ्तार भरने लगेगा। इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (इब्जा) के मुताबिक एक सितंबर यानी सोमवार से बाजार में 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी अपनी आमद दर्ज कराते हुए चमक बिखेरना शुरू कर देगी। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस-ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड) द्वारा चांदी पर भी यूआईडी (यूनिक आइडेंटीफिकेशन) लगाने की व्यवस्था इसी तिथि से स्वैच्छिक आधार पर लागू कर दी गई है।
दरअसल रफ्तार भर रहे सोने-चांदी के भाव को देखते हुए आमजन तक ज्वेलरी सुलभ कराने के लिए नौ कैरेट गोल्ड ज्वेलरी को विकल्प के तौर पर मान्यता दी गई थी। इब्जा के नार्थ इंडिया हेड अनुराग रस्तोगी ने बताया कि आज से बाजार में 9 कैरेट की ज्वेलरी चलन में आ जाएगी। इसके अलावा चांदी के ऊपर यूआईडी लगाने की मान्यता भी भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आज से दे दी गई है। हालांकि यह मांग अभी स्वैच्छिक आधार पर रखी गई है लेकिन जल्द ही इसे मेंडेटरी कर दिया जाएगा।
चांदी की ज्वेलरी में बीआईएस का लोगो, सिल्वर और छह डिजिट का अल्फा न्यूमेरिक नंबर दर्ज रहेगा। उन्होंने बताया कि 9 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी का चलन यूरोप और अंर्तराष्ट्रीय बाजार में है। ऐसे में इसे भी भरोसे का साथी माना जा सकता है। यह नया विकल्प लोगों को काफी राहत देगा। वह अपनी पॉकेट के हिसाब से खरीदारी कर सकेगा।
शुद्धता के मानक
अब तक 14, 18, 20 और 22 कैरेट शुद्धता के सोने से जेवरात बनाये जाते हैं। अब इसमें 9 कैरेट का एक नया विकल्प जोड़ा गया है। यह आमजन के बजट में होगा। 9 कैरेट में कास्टिंग ज्वेलरी, डायमंड सेट, रत्न जड़ित अंगूठियां, हार, हस्त निर्मित आर्टिकिल बनाए जा सकते हैं।
