'शहर में कहीं भी खुले में न हो कूड़ा Dump', मंडलायुक्त ने बैठक में दिए निर्देश, सुबह तक हो जाए सड़कों की सफाई
लखनऊ, अमृत विचार : मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में सोमवार को नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई, सीएम ग्रिड योजना, ड्रेनेज आदि कार्यों के संबंध में बैठक आयुक्त कक्ष कार्यालय में हुई। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को मुख्य मार्गों की साफ-सफाई व रोड स्वीपिंग प्राथमिकता पर कराने के निर्देश दिए।
रोड स्वीपिंग प्रातः 5 से 10 बजे तक नियमित रूप से कराने और कार्दाययी संस्थाएं द्वारा साफ- सफाई के उपकरण, ट्राई साइकिल, टिपर मशीन, मैन पावर व वाहनों की संख्या में बढ़ोतरी करने के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि शहर के किसी भी जोन में कूड़े की ओपन डंपिंग न होने पाये। जहां भी खुले डंपिंग यार्ड हैं, वहां आरसी बीन्स व टीन सेट से कवर किया जाए। कूड़ा ले जाने वाली गाड़ियां पूरी तरह ढकी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि खराब स्ट्रीट लाइट का नियमित रूप से सर्वे कराते हुए सही कराया जाए।
मुख्य मार्गों की लाइट खराब होने के 48 घंटे में लाइट की मरम्मत हो जानी चाहिए। मंडलायुक्त ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर नालों और नालियों की साफ-सफाई करते हुए फागिंग व एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त गौरव कुमार, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त अरविंद राव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े : गर्भवती महिलाओं को नहीं मिले ई-वाउचर, पोर्टल अपडेट न होने से अल्ट्रासाउंड में हो रही असुविधा
