2.6 लाख से अधिक मूर्तियों का हुआ विसर्जन... शहर के प्रमुख स्थान ही हालत खस्त, हेल्पलाइन नंबर जारी
हैदराबाद। हैदराबाद में गणेश मूर्तियों का विसर्जन लगातार दूसरे दिन रविवार को भी जारी रहा और शहर के विभिन्न स्थलों पर हजारों मूर्तियों का विसर्जन किया गया। शहर के हुसैन सागर, सरूरनगर टैंक, टैंक बंड, एनटीआर घाट, पीवी मार्ग और सचिवालय क्षेत्र सहित प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी है।
पुलिस के अनुसार, अब तक विभिन्न स्थानों पर लगभग 2,61,333 मूर्तियों का विसर्जन किया जा चुका है। यह प्रक्रिया आज दोपहर तक जारी रहने की संभावना है। इस बीच ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) ने स्वच्छता अभियान तेज़ कर दिया है। विनायक चविथि से शुरुआत करते हुए अब तक जीएचएमसी ने 11,000 टन से ज़्यादा कचरा इकट्ठा किया है जिसे जवाहरनगर प्रसंस्करण केंद्र में भेजा गया है। स्वच्छता टीमों ने विसर्जन स्थलों एवं जुलूस मार्गों पर सफाई अभियान तेज कर दिया है और सोमवार तक पूरे शहर में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
विसर्जन के दौरान वाहनों की भीड़ रोकने के लिये पुलिस ने कईं स्थानों पर यातायात प्रतिबंध भी लगाया है जिसके तहत ट्रकों को रात 11 बजे तक हैदराबाद में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। अंतरराज्यीय और ज़िला बसों को चादेरघाट के रास्ते भेजा जा रहा है। हवाई अड्डे जाने वाले यात्रियों को पीवीएनआर एक्सप्रेसवे और आउटर रिंग रोड (ओआरआर) का उपयोग करने की सलाह दी गयी है। पुलिस ने किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 040-27852482, 8712660600, और 9010203626 हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं।
यह भी पढ़ेंः CM योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला : कहा- पहले हम पर बीमारू राज्य का ठप्पा लगा था, लेकिन अब...
