Ganesh Jhaki 2025: रायपुर में आज रात निकलेगी झांकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 800 पुलिसकर्मी तैनात 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

रायपुर। गणेश विसर्जन पर्व के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर में सोमवार रात झांकी यात्रा निकलेगी। झांकी रात आठ बजे से एमजी रोड, मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती और अजय नगर मार्ग से होते हुए महादेव घाट तक जाएगी। झांकी के दौरान जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं। यात्रा मार्ग पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। करीब 800 से अधिक पुलिस अधिकारी और जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। 

यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई मार्गों पर चलने वाले वाहनों के मार्ग बदल दिये गये हैं। भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल को विभिन्न सेक्टरों में बांटा गया है। संवेदनशील इलाकों में वर्दीधारी जवान आम नागरिकों की तरह भीड़ में मौजूद रहेंगे और हर संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली जाएगी। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे यातायात और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।

यह भी पढ़ेंः 'अखिलेश यादव ही सिर्फ उम्मीद...', सपा ने साधा योगी सरकार पर निशाना... किया ये दावा

संबंधित समाचार