मानदेय वृद्धि व ,कैशलेस इलाज के तोहफे पर शिक्षामित्रों ने सरकार का जताया आभार...प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपकर सीेएम को दिया धन्यवाद
गोंडा, अमृत विचार: योगी सरकार की तरफ से बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों अनुदेशकों व रसोइयों को कैशलेस इलाज की सुविधा मुहैया कराए जाने के फैसले का उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने स्वागत करते हुए आभार जताया है। मंगलवार को जिले के दौरे पर आए प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान से शिक्षामित्रों ने परसपुर विधायक अजय सिंह के जन सहयोग केंद्र पर मुलाकात की और उन्हे ज्ञापन सौंप कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रभारी मंत्री से मुलाकात के दौरान शिक्षामित्रो ने कहा कि प्रदेश के 1.50 लाख शिक्षामित्र लम्बे समय से आर्थिक व मानसिक रूप से काफी आहत रहे है। 5 सितम्बर को एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने सार्वजनिक मंच से शिक्षामित्रों का मानदेय वृद्धि व कैशलेस सुविधा की घोषणा करके शिक्षामित्रों व उनके परिजनों को नवजीवन प्रदान किया है।
शिक्षमित्रों ने भरोसा जताया कि उनकी जो समस्याएं अवशेष रह गयी है सरकार उसे भी प्राथमिकता के आधार पर निवारण करेगी। शिक्षामित्रों ने प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान, विधायक अजय सिंह, विधायक प्रेम नरायन पांडेय, विधायक प्रभात वर्मा को ज्ञपन सौंप कर सरकार को धन्यवाद दिया।
इस मौके पर मनुवा त्रिपाठी अध्यक्ष करनैलगंज, राजेश यादव, कन्हैया बक्स सिंह, अवधेश मिश्रा, शिवकिशोर पाण्डेय, अजय श्रीवास्तव, घनश्याम सिंह, विनोद कुमार बाजपेयी, कौशल किशोर गोस्वामी, परशुराम समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़े :
