Delhi Bomb Threat : मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, यूसीएमएस को बम से उड़ाने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री सचिवालय, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन प्रतिष्ठानों में तलाशी अभियान चलाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अनुसार, धमकी से संबंधित एक अलग कॉल भी मिली, जिसके बाद एहतियातन कई दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि एक ईमेल के माध्यम से एमएएमसी, मुख्यमंत्री सचिवालय और यूसीएमएस में बम विस्फोट की धमकी दी गई थी।

इसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत तुरंत समन्वित कार्रवाई की गई और बम निरोधक एवं निस्तारण टीम (बीडीडीटी) को तैनात किया गया। पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वल्सन ने एक बयान में कहा ‘‘सचिवालय में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य), एसीपी कमला मार्केट और एसएचओ आईपी एस्टेट सहित वरिष्ठ अधिकारी तलाशी अभियान की निगरानी कर रहे हैं, जबकि एमएएमसी में यह अभियान आईपी एस्टेट थाने के अतिरिक्त यातायात अधिकारी की निगरानी में चल रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी स्थानों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है।’’ डीसीपी ने बताया कि साइबर थाना की एक टीम ईमेल के स्रोत और इसकी प्रामाणिकता की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि यह संदेश पिछले कुछ फर्जी धमकी भरे ईमेल से मिलता-जुलता हो सकता है।

उन्होंने कहा ‘‘प्रारंभिक जानकारी से संकेत मिलते हैं कि यह ईमेल संभवतः किसी अन्य राज्य के स्थान के लिए भेजा गया हो, लेकिन हम इसे पूरी गंभीरता से ले रहे हैं और सभी एसओपी का पालन किया जा रहा है।’’ पुलिस के अनुसार, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए), यातायात पुलिस और विशेष प्रकोष्ठ को भी सूचना दी गई है और वे सहायता कर रहे हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एमएएमसी, सचिवालय और यूसीएमएस में गहन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि खोजी कुत्ते और तकनीकी टीम पूरे परिसर की जांच कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रवेश और निकास द्वारों को बंद कर जांच के दौरान आवाजाही सीमित कर दी गई है।

यूसीएमएस की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया, “कॉलेज को दोपहर में बम विस्फोट की धमकी से संबंधित ईमेल प्राप्त हुआ है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी कक्षाएं स्थगित की जा रही हैं। छात्रों और कर्मचारियों से अनुरोध है कि वे कॉलेज भवन खाली करें।” सूत्रों के अनुसार, जीटीबी एन्क्लेव पुलिस थाने में सुबह करीब 11:30 बजे एक फोन आया, जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर भेजी गईं।

पुलिस के एक सूत्र ने बताया ‘‘पूरे भवन को खाली करा लिया गया है और तलाशी अभियान जारी है। बम निरोधक दस्ते, खोजी कुत्ते, दमकल वाहन और अन्य एजेंसियों को तत्काल मौके पर भेजा गया है। ऑपरेशन अभी भी जारी है।’’

पुलिस अधिकारी ने कहा कि सभी सुरक्षा अभ्यास सावधानीपूर्वक किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा ‘‘ऐसे ई-मेल चाहे बाद में झूठे साबित हों, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता।’’ यह घटना हाल के महीनों में स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को मिल रही फर्जी धमकियों की श्रृंखला में एक और मामला है, जिससे सुरक्षा एजेंसियां अत्यधिक सतर्क हो गई हैं। 

संबंधित समाचार