पीलीभीत : मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में हंगामा, हिंदू संगठन से सीएमएस और सुरक्षा गार्डों की बहस 

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल के सामने स्थित पार्क से नवजात का शव कुत्ते द्वारा उठाकर ले जाने का मामला तूल पकड़ गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सीएमएस से सवाल किए। लापरवाही पर की गई कार्रवाई का जवाब मांगा।

सीएमएस महिला अस्पताल के जवाब संतोषजनक न मिलने पर माहौल गरमा गया और फिर हंगामा हो गया। सुरक्षा गार्ड भीड़ कम कराने पहुंचे और कुछ कार्यकर्ताओं को बाहर जाने के लिए कहा तो उनसे भी तीखी झड़प हो गई। करीब दो घंटे तक हंगामा चला। सीएमओ, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और वार्ता कर लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर हंगामा शांत हो सका।

बता दें कि मरौरी ब्लॉक क्षेत्र की एक प्रसूता ने जिला महिला अस्पताल में प्रसव के बाद मृत बच्चे को जन्म दिया था। शव लेकर परिजन पार्क में बैठे और झपकी आ गई और परिसर में घूम रहा कुत्ता नवजात के शव को उठाकर ले गया। जब लोग दौड़े तो 200 मीटर आगे छोड़कर भाग गया था।  महिला अस्पताल के जिम्मेदार इसे परिवार की  जिम्मेदारी बता टाल गए थे। शनिवार सुबह इस मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज में हंगामा हो गया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष यशवंत सिंह कार्यकर्ताओं के साथ मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में पहुंचे। सीएमएस महिला और पुरुष अस्पताल दोनों को बुला  लिया गया। 

सीएमओ और मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को भी बुलाया गया, हालांकि दोनों नहीं आए। नवजात के शव को कुत्ते उठाकर ले जाने की घटना में लापरवाही को लेकर सवाल किए।  मामला महिला अस्पताल से जुड़ा था तो पुरुष अस्पताल के सीएमएस डॉ.रमाकांत सागर चले गए। इधर, महिला अस्पताल सीएमएस डॉ.राजेश कुमार से वार्ता चलती रही। सीएमस ने उसी रात दस बजे तक राउंड पर होने और घटना से अनभिज्ञता जताई।  दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर सीएमएस ने ये कह दिया कि ज्नयादा है तो उनका तबादला करा दिया जाए। इसके बाद कार्यकर्ता गुस्साए गए और इमरजेंसी कक्ष में ही दोनों के बीच कहासुनी होती रही। 

लापरवाही को लेकर जिम्मेदार कोई जवाब नहीं दे सके। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने कुछ कार्यकर्ताओं को कक्ष से बाहर निकालने का प्रयास किया तो सिक्योरिटी गार्ड से भी झड़प हुई। फिर इमरजेंसी में ही चिकित्सक कक्ष में दोनों पक्ष बैठे और बेनतीजा वार्ता चलती रही। सूचना मिलने पर  कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस भी पहुंच गई। इसी बीच सीएमएस महिला अस्पताल निकल गए। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर, सीएमओ डॉ.आलोक कुमार, सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी पुलिस बल के साथ पहुंचे। दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद अंत में प्रशासनिक स्तर से चल रही कार्रवाई से अवगत कराते हुए मामला शांत कराया जा सका। सिक्योरिटी गार्ड के रवैये की भी अधिकारियों से शिकायत की गई।

प्रशासन ने लिया संज्ञान, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
नवजात के शव को कुत्ते द्वारा उठाकर ले जाने के मामले में प्रशासन ने भी संज्ञान लिया है। डीएम ने इस मामले में सीएमएस जिला महिला अस्पताल से रिपोर्ट तलब की है। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही प्रशासन नियमानुसार प्रक्रिया अपना रहा है। पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी गई है। लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार