प्रयागराज में 11वे दिन खोले गए लेटे हनुमानजी मंदिर के कपाट, विधि विधान के साथ पूजन कर भक्तों ने किये दर्शन  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आई बाढ़ से संगम किनारे लेटे हनुमानजी को गंगा मैया और यमुना मैया ने पाँचवी बार स्नान कराया था और 11 दिन तक हनुमान मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया था लेकिन जब गांगा का पानी कम हुआ और मंदिर से पानी हट गया तो आज मंगलवार को फिर से विधि विधान से हनुमानजी की पूजा अर्चना करके उनकी महाआरती की जा रही है और लेटे हनुमानजी का श्रृंगार भी किया जा रहा है। 

मंदिर को भक्तो के लिए खोल दिया गया है। प्रयागराज में बाढ़ से 11 दिन तक पूरा मंदिर डूबा हुआ था। न पूजा हो पा रही थी न आरती हो पा रही थी लेकिन आज 11वे दिन मंदिर को खोल दिया गया है।

मंदिर में पहले साफ सफाई किया गया, उसके बाद मंदिर के मुख्य पुजारी बलबीर गिरि महाराज ने शहर के कोतवाल कहे जाने वाले लेटे हनुमानजी को दूध जल से अभिषेक किया गया उसके बाद पूजा अर्चना करके भक्तो के लिए मंदिर खोल दिया गया है । मंगलवार को मंदिर खुलने से भक्तो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 

ये भी पढ़े : दशहरा मेला: संगम नगरी में मेला तैयारियों को लेकर बैठक, नवरात्र के पहले दिन से दशहरा उत्सव का शंखनाद


 

 

संबंधित समाचार