Puri Gang Rape फोटो खिचने के बाद मांगा रुपए, मना करने पर छात्रा संग किया गैंगरेप, प्रेमी को पेड़ से बांधकर पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

भुवनेश्वर। ओडिशा के पुरी में समुद्र तट के पास दलित छात्रा के साथ गैंग रेप के मामले के एक और आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक प्रतीक सिंह ने बताया कि 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी के साथ बलिहारचंडी मंदिर के पास बैठी थी तभी स्थानीय युवकों के एक समूह ने उनकी तस्वीरें खीचीं और वीडियो बनाए और उन्हें डिलीट करने के बदले में पैसे मांगे। 

सिंह ने बताया कि जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया तो दो युवकों ने युवती के साथ बलात्कार किया, जबकि अन्य ने उसके प्रेमी के साथ मारपीट की और उसे एक पेड़ से बांध दिया। घटना शनिवार दोपहर के करीब हुई लेकिन शिकायत पुरी सदर थाने में सोमवार शाम को दर्ज कराई गई। 

उन्होंने बताया कि घटना के सिलसिले में तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में सिबा साहू और मनोज साहू उर्फ ​​कालिया शामिल हैं, जिन्होंने युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया था। उन्होंने बताया, ‘‘ कालिया को ओडिशा-आंध्र प्रदेश सीमा से गिरफ्तार किया गया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दोनों मुख्य आरोपियों के खिलाफ बीएनएस और एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीसरे व्यक्ति को पीड़िता और उसके प्रेमी पर हमला करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। चौथे व्यक्ति की भी तलाश जारी है जिसने पीड़िता पर हमला किया था।’’ 

बीजू जनता दल (बीजद) के वरिष्ठ नेता और क्षेत्र के पूर्व विधायक संजय दास बर्मा ने इस घटना को लेकर राज्य की भाजपा नीत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार को बलिहारचंडी मंदिर और उसके आसपास के क्षेत्र की उचित सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। यह एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। इसी तरह की एक अन्य घटना में, 15 जून को गंजाम जिले के प्रसिद्ध गोपालपुर समुद्र तट पर कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया था। 

संबंधित समाचार