Lucknow News: 100 की रफ्तार में दौड़ रही थार ने ई-ऑटो में मारी टक्कर, दो युवकों की मौत, छह घायल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: कैंट स्थित बनिया मोहाल चौराहे के पास शनिवार देर शाम 100 की रफ्तार में दौड़ रही थार जीप ने ई-ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घटना के बाद चालक जीप छोड़कर भाग गया। डाॅयल-112 पर सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतकों के परिजन को सूचना दे दी है।

एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि देर शाम ई-ऑटो से आठ लोग निगोहां से झूलेलाल स्थित खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गए थे। लौटते समय बनिया मोहाल के पास 100 की रफ्तार से दौड़ रही थार जीप ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ऑटो पलट गया और उसमें सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरा। घटना देख राहगीर दौड़े तो चालक जीप छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोहित (24) निवासी ग्राम कुर्मीखेड़ा निगोहां के रूप में हुई। अन्य सात घायलों की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उमेश साहू (23) निवासी निगोहां ने दम तोड़ दिया।

एसीपी ने बताया कि अन्य घायलों में आयुष यादव निवासी करनपुर निगोहां, अंश यादव, प्रमोद यादव निवासी बिशनपुर निगोहां, अनुज निवासी सलेमपुर, सुमित निवासी करनपुर व भूपेंद्र कुमार है। घटनास्थल के आसपास के सीसी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जीप नंबर के आधार पर चालक के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। एसीपी ने बताया के मोहित की शादी 28 फरवरी को हुई थी। उसकी पत्नी गर्भवती है।

 

संबंधित समाचार