करूर भगदड़ पर BJP सांसद हेमा मालिनी का बड़ा दावा, बोली- विजय की रैली में बिजली गुल....संकरी जगह, ‘कुछ तो गड़बड़ है’

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

करूर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को दावा किया कि करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख विजय की रैली के दौरान आयोजन स्थल के संकरा होने और कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल हो जाने में ‘कुछ तो गड़बड़’ लगता ही है, क्योंकि ये बातें स्वाभाविक नहीं हो सकती हैं। हेमा मालिनी 27 सितंबर को वेलुसामीपुरम में हुई भगदड़ से जुड़ी परिस्थितियों की जांच के लिए यहां आये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के आठ-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रही हैं। 

इस भगदड़ में 41 लोगों की जान चली गयी और लगभग 60 घायल हो गए थे। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के वास्ते ‘संकरा आयोजन स्थल’ मुहैया कराया जाना ‘अनपयुक्त’ है। हेमा मालिनी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘विजय की रैली के दौरान बिजली गुल हो गई थी। कुछ गड़बड़ लग रहा है, यह स्वाभाविक नहीं है।

ये भी पढ़े : न्यूयॉर्क में विदेश मंत्रियों की बैठक में बोले एस. जयशंकर, वैश्विक अशांति के बीच BRICS बनेगा तर्क, संवाद और बदलाव की आवाज

 


 

संबंधित समाचार