ऋषभ शेट्टी ने अपनी अपकमिंग फिल्म को बताया खास: बोले-कांतारा ने दिलाया मान सम्मान, पुराने दिनों को याद कर भवुक हुए एक्टर 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के मेगास्टार ऋषभ शेट्टी का कहना है कि उन्हें फिल्म कातांरा ने काफी प्यार और मान-सम्मान सबकुछ दिया है। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक कांतारा चैप्टर 1 , दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में इस फिल्म के मुख्य कलाकार और निर्देशक ऋषभ शेट्टी प्रमोशन को मुंबई पहुंचे।

उनके साथ उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी थीं, जो फिल्म की कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं, और फिल्म की महिला लीड, रुक्मिणी बसंत। इस इवेंट में निर्माता चालुवे गौड़ा, सिनेमैटोग्राफर अरविंद कश्यप और डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थादानी की भी मौजूदगी रही। इस दौरान ऋषभ ने फिल्म के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी कई खुलासे किए हैं।

ऋषभ शेट्टी ने कहा कि आज यह साबित हो गया कि एक फिल्म क्या कर सकती है।फिल्म कांतारा करके वह आज कहां से कहां पहुंच गए हैं। फिल्म कांतारा ने मुझे प्यार और मान-सम्मान सबकुछ दिया है। इसके आगे अब मैं क्या कहता हूं। मैंने तो इन सब के बारे में सोचा भी नहीं था. जिस सिनेमा को हम भगवान की तरह पूजते हैं, उसी सिनेमा ने हमें आज इस मुकाम तक पहुंचाया है। ऋषभ शेट्टी ने बताया कि उनके लिये मुंबई स्पेशल है। 

ऋषभ ने बताया कि उन्होंने मुंबई में ऑफिस बॉय से लेकर ड्राइवर तक का काम किया था। कई मायनों में मुंबई उनके लिए स्पेशल है। ऋषभ शेट्टी ने कहा कि साल 2008 में वह मुंबई आए थे। यहां अंधेरी वेस्ट में एक प्रोडक्शन हाउस था, जिसमें वह ऑफिस बॉय का काम किया करते थे। इसके अलावा, वह एक निर्माता के ड्राइवर भी थे।उस समय कभी नहीं सोचा था कि यहां तक पहुंच पाउंगा। होम्बले फिल्म्स और ऋषभ शेट्टी की कांताराः चैप्टर 1, 02 अक्टूबर को दुनिया भर में कन्नड़, हिंदी, तेलुगु, मलयालम, तमिल, बंगाली और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : 

India's Got Talent के सेट पर पहुंचे अरहान खान, मां मलाइका अरोड़ा को किया सरप्राइज