India's Got Talent के सेट पर पहुंचे अरहान खान, मां मलाइका अरोड़ा को किया सरप्राइज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। इंडिया गॉट टैलेंट के सेट पर अरहान खान अपनी मां मलाइका अरोड़ा को सरप्राइज देंगे। मलाइका अरोड़ा, जो इस बार इंडिया गॉट टैलेंट के नए सीजन की जज हैं, प्रतिभाओं को न सिर्फ जज करेंगी बल्कि उन्हें प्रोत्साहित भी करती नजर आएंगी। इसी दौरान उनके बेटे अरहान खान सरप्राइज विज़िट करने वाले हैं। यह अचानक होने वाली मुलाकात दर्शकों के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि यह मां-बेटे के गहरे बॉन्ड को एक बार फिर सामने लाएगी। 

मलाइका और अरहान का रिश्ता हमेशा ही देखने लायक रहा है। मां-बेटे की यह जोड़ी एक-दूसरे के लिए अपने प्यार और समर्थन को बार-बार दिखाती रही है। इंडिया गॉट टैलेंट के सेट पर भी यह खूबसूरत बॉन्डिंग साफ झलकने वाली है, जहाँ अरहान की मुस्कान और मलाइका की ममता दर्शकों को उनके रिश्ते की गहराई का अहसास दिलाएगी। इंडियाज़ गॉट टैलेंट का प्रीमियर चार अक्टूबर से, हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न और सोनी लिव पर होगा। 

ये भी पढ़े : 

दुनियाभर के Screenwriters को मिलेगा मौका, यशराज फिल्म्स ने लॉन्च किया YRF Script Cell

संबंधित समाचार