अहमदाबाद टेस्ट : टीम इंडिया ने पहले ही दिन कसा शिकंजा, सिराज व बुमराह ने मेहमानों को पहली पारी में 162 पर समेटा
अहमदाबाद। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (चार विकेट) और जसप्रीत बुमराह (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को पहली पारी में 162 रन पर समेटने के बाद केएल राहुल (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने स्टंप्स के समय दो विकेट पर 121 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली हैं। हालांकि वह अभी भी वेस्टइंडीज के बनाये गये स्कोर से 41 रन पीछे है।
वेस्टइंडीज को समेटने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। 19वें ओवर में जेडेन सील्स ने यशस्वी जायसवाल को विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। यशस्वी जायसवाल ने 54 गेंदों में सात चौके लगाते हुए 36 रन बनाये।
भारत का दूसरा विकेट साई सुदर्शन (सात) के रूप में गिरा। उन्हें रॉस्टन चेज ने पगबाधा आउट किया। दिन का खेल समाप्त होने के समय भारत ने पहली पारी में दो विकेट पर 121 रन बना लिये है और केएल राहुल नाबाद 53 और शुभमन गिल नाबाद 18 रन क्रीज पर मौजूद है। वेस्टइंडीज के लिए जेडेन सील्स और रॉस्टन चेज ने एक-एक विकेट लिये।
इससे पहले वेस्ट इंडीज का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला उसके मन-माफिक नहीं रहा। भारतीय तेज गेंदबाज जोड़ी ने उसकी पारी को बिखेर दिया। रही-सही कसर चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर पूरी कर दी। सिराज ने 40 रन पर चार विकेट, बुमराह ने 42 रन पर तीन विकेट, कुलदीप ने 25 रन पर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने नौ रन पर एक विकेट लिया। भारत ने लंच ब्रेक तक ही वेस्टइंडीज के पांच बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया था और लंच के तुरंत बाद ही सिराज ने एक और सफलता दिलाई।
हालांकि इस सत्र में वॉशिंगटन और बुमराह ने भी गेंद के साथ अहम भूमिका निभाई और खासकर बुमराह ने अपनी सटीक यॉर्कर से सेट बल्लेबाज ग्रीव्स को बोल्ड किया। सिराज को चार विकेट से संतुष्ट रहना पड़ा लेकिन उनके योगदान से भारत मैच में पहले दिन ही काफी आगे हो गया है। वेस्टइंडीज की टीम दो सत्रों में ही ऑल आउट हो गई। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह उनकी योजना नहीं थी।
सिराज ने भारत के लिए लय तय की क्योंकि उन्होंने पहले चार में से तीन विकेट चटकाए। उन्होंने इस सत्र की शुरुआत में कप्तान रोस्टन चेज को आउट करने के लिए एक जाफ़ा भी लगाया। ग्रीव्स ने थोड़ा संघर्ष दिखाया, लेकिन बुमराह ने उन्हें शानदार गेंदबाजी से बोल्ड कर दिया। इसके बाद बहुत कम समय बचा क्योंकि भारत की तेज गेंदबाज जोड़ी ने मिलकर सात विकेट लिए।
कुलदीप ने अपना दूसरा विकेट लेकर पारी का अंत किया। कुछ अच्छी पारियों के अलावा, वेस्टइंडीज का बल्लेबाजी प्रदर्शन बेहद खराब रहा क्योंकि किसी भी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट के लिए जरूरी धैर्य और लचीलापन नहीं दिखाया। जस्टिन ग्रीव्स ने 32, शाई होप ने 26 और कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रन बनाये।
