बाराबंकी : बिना भूमि पूजन शुरू हुआ महादेवा कॉरिडोर निर्माण, श्रद्धालुओं ने उठाए सवाल
रामनगर/बाराबंकी, अमृत विचार। बहुप्रतीक्षित महादेवा कॉरिडोर के मुख्य द्वार व आस-पास के क्षेत्र में पिछले सप्ताह से निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। सीएंडडीएस कार्यदाई संस्था के निर्देशन में खंभों की नींव खुदाई, ईंट बिछाने व फर्श डालने का काम प्रगति पर है, किंतु भूमि पूजन व विधिवत शिलान्यास न होने को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में आक्रोश व असंतोष है।
श्रद्धालुओं का कहना है कि वैदिक मंत्रोच्चार और वास्तु विधान के साथ भूमि पूजन कर निर्माण कार्य आरंभ किया जाना चाहिए था। केवल अगरबत्ती जलाकर और लड्डू बांटकर शुभारंभ करना, श्रद्धालु भावनाओं के साथ अनुचित व्यवहार है। सूत्रों के अनुसार, यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसकी मंजूरी दिलाने में मंत्री सतीश शर्मा, पूर्व विधायक शरद अवस्थी, एमएलसी अंगद सिंह व अवनीश पटेल की अहम भूमिका रही है।
ऐसी स्थिति में औपचारिक शिलान्यास की उम्मीद की जा रही थी। स्थानीय लोगों की मांग है कि परियोजना के धार्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए विधिपूर्वक भूमि पूजन एवं शिलान्यास कराया जाए, जिससे आस्था को सम्मान मिले और निर्माण कार्य शुभ व सफल हो।
