कार्रवाई का डर : IMC नाम से बने ग्रुप हो रहे डिलीट, मौलाना के साथ डाली तस्वीरें भी हटा रहे
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी के नाम से सोशल मीडिया पर चल रहे सभी ग्रुपों को हटा दिया गया है। कई साल पहले आईएमसी में रहे नेता अभी व्हाट्सएप और फेसबुक पर आईएमसी नाम से ग्रुप चला रहे थे।
बवाल के बाद मौलाना के करीबियों पर जब पुलिस ने शिकंजा कसा तो ग्रुप डिलीट करने के साथ ग्रुप के नाम बदले जा रहे हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया अकाउंट पर जो पुरानी पोस्ट तौकीर रजा खां के साथ पड़ी थीं, उन्हें भी हटा रहे हैं।
शहर में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बवाल में पुलिस ने आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां को मास्टरमाइंड बनाया है। मौलाना तौकीर रजा खां के खास लोगों पर अब पुलिस कार्रवाई करके जेल भेज रही है। इसके बाद से ही सोशल मीडिया अकाउंट में बदलाव किए जा रहे हैं।
