CEAT Awards 2025: संजू सैमसन को मिला  सिएट पुरुष टी20 बल्लेबाज का पुरस्कार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मंगलवार शाम सिएट क्रिकेट अवार्ड्स 2025 में सिएट पुरुष टी20आई बल्लेबाज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार मिलाने पर सैमसन ने कहा,"मैं यह पुरस्कार अपनी पत्नी चारु को समर्पित करना चाहूंगा, जो मेरे जैसे ही सफर पर है। मैं यह पुरस्कार दुनिया भर के उन सभी उत्साही क्रिकेट प्रशंसकों को भी समर्पित करना चाहूंगा जिनकी वजह से हम जहाँ भी जाएँ, सुपरस्टार की तरह व्यवहार कर पाते हैं और उनके बिना यह शो चलाना नामुमकिन है।''

उन्होंने कहा, ''मैं इस अवसर पर सिएट को इतने शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा जहां हम अपने व्यस्त कार्यक्रम से एक रात के लिए रुकते हैं, और हम क्रिकेटरों को मैदान पर उनकी उपलब्धियों के लिए सराहा जाता है।'' सैमसन ने कहा, ''इस समय, मैं खुद की भी सराहना करना चाहूंगा। मेरे जैसा एक व्यक्ति जो चुपचाप, धैर्यपूर्वक काम करता रहा और अपने सामने आने वाली सभी चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद मानसिक और शारीरिक रूप से मेहनत करता रहा। लेकिन हमेशा प्रक्रिया पर ध्यान केंद्रित किया और बाहरी शोर पर ध्यान देने के बजाय हमेशा अपने अंतर्मन पर ध्यान केंद्रित किया। और 10 साल के लंबे इंतजार के बाद, जब मुझे यह मौका मिला, तो मैं पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अंतराल में तीन मैच जिताऊ शतक लगाने में सक्षम हुआ।'' उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद देते हुए कहा,''मैं अपने ईश्वर का बहुत आभारी हूँ। मैं इन सभी क्षणों के लिए ईश्वर को धन्यवाद देता हूं और अपने राष्ट्र के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा।''

यह भी पढ़ेंः IND VS SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को शीर्षक्रम के बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद 

संबंधित समाचार