पराली जलाने की घटनाओं को रोकें DM... वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये दिशा-निर्देश जारी, 10 अक्टूबर तक करायें पूरा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार। मुख्य सचिव एसपी गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सभी मंलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। डिजिटल क्रॉप सर्वे कार्य पर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि जिलाधिकारियों द्वारा प्रतिदिन समीक्षा कर सर्वे कार्य को 10 अक्टूबर तक पूरा कराया जाए। साथ ही, सत्यापन (वेरीफिकेशन) का कार्य भी समानांतर रूप से चलाते हुए 15 अक्टूबर, 2025 तक पूरा कराया जाए।

उन्होंने कहा कि पराली एवं फसल अपशिष्ट जलाने से पर्यावरण प्रदूषित होता है। पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने जिलाधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से इस संवेदनशील मुद्दे पर ध्यान देने और संबंधित विभागों के साथ समन्वय कर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उनके क्षेत्र में ऐसी घटनाएं न हो।

ये भी पढ़े : 

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बना यूपी की अर्थव्यवस्था का इंजन, मोदी का विजन बना योगी का मिशन

 

संबंधित समाचार