प्रधानमंत्री मोदी ने की अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप से बात, गाजा में शांति के लिए दी बधाई
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की और उन्हें उनकी गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी। दोनों राष्ट्राध्यक्षों ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार वार्ता में हुई प्रगति की भी समीक्षा की. दोनों के बीच आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से बात की और ऐतिहासिक गाजा शांति योजना की सफलता पर उन्हें बधाई दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार वार्ता में हुई अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी।’’
https://twitter.com/narendramodi/status/1976306593093341640?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1976306593093341640%7Ctwgr%5E3c407504d0e5660774e8b336341d6abcb9f7408f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Findia%2Fnews%2Fstory%2Fpm-modi-spoke-to-us-president-donald-trump-congratulated-him-for-gaza-peace-plan-also-discussed-trade-deal-ntc-dskc-2352120-2025-10-09
इजरायल-हमास गाजा में युद्ध विराम पर सहमत
डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर घोषणा की कि इजरायल और हमास ने गाजा में लड़ाई रोकने और बंधकों और कैदियों को रिहा करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता वाली शांति योजना के पहले चरण पर सहमति व्यक्त की है, जिसके साथ ही फिलिस्तीनी क्षेत्र में युद्ध समाप्त हो गया है।
