BHU में आपस में भिड़ गए छात्र और सुरक्षाकर्मी, देर रात विवाद के बाद पुलिस ने कराया शांत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में शुक्रवार देर रात छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया। चीफ प्रॉक्टर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। कई थानों की पुलिस और एसीपी भेलूपुर मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि रात करीब 11:45 बजे चीफ प्रॉक्टर ने सूचना दी कि बिरला छात्रावास के छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हो गया है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत कर मामले को शांत किया। जानकारी के अनुसार, कुछ छात्र छात्रावास के बाहर खड़े थे। तभी वहां से गुजर रहे सुरक्षाकर्मियों ने तीखे शब्दों में उन्हें अंदर जाने को कहा। इसके बाद विवाद बढ़ गया और बताया जा रहा कि बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की। 

ये भी पढ़े : 

वाराणसी में तेज रफ़्तार का कहर... खड़े ट्रक में जा घुसी कार, तीन की हालत गंभीर 1 की मौत

संबंधित समाचार