Diwali 2025: सिंगापुर में मनाया जा रहा दीपावली का त्योहार, राज्यमंत्री वासु दास ने माइग्रेंट वर्कर्स के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया त्यौहार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सिंगापुर। भारत से आए प्रवासी कामगारों समेत 500 से अधिक लोगों ने सिंगापुर में हर्षोल्लास के दीपावली का त्योहार मनाया। कार्यक्रम के दौरान कुछ श्रमिकों ने अपने परिवारों के लिए शुभकामना संदेश लिखे, जिन्हें बाद में उनके घर भेजा जाएगा। ‘द स्ट्रेट टाइम्स’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार सिंगापुर के श्रम मंत्रालय और ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एलुमनी सिंगापुर’ ने लोकप्रिय तटवर्ती इलाके गार्डंस बाय द बे के फ्लॉवर फील्ड हॉल में दीपावली के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया था। 

कार्यक्रम में शामिल हुए श्रम मामलों के राज्य मंत्री दिनेश वासु दास ने कहा कि वर्ष 2025 सिंगापुर की स्वतंत्रता के 60 वर्ष पूरे होने के कारण विशेष महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि प्रवासी समुदाय को दीपावली समारोह में आमंत्रित करने का मकसद उनके योगदान के लिए सिंगापुर की ओर से कृतज्ञता प्रकट करना है। 

उन्होंने कहा, “हम जानते हैं कि घर से दूर रहना आसान नहीं होता... इसलिए हम यहां आए हैं, एक साथ त्योहार मनाने के लिए और यह बताने के लिए कि भले ही आप अपने घर से दूर हों, लेकिन सिंगापुर में आप अकेले नहीं हैं।

ये भी पढ़े : 

बाजारों में दिखने लगा ट्रंप के टेरिफ का असर.. अमेरिका को भारत का निर्यात घटा, गैर-अमेरिकी बाजारों ने मजबूती 

 

संबंधित समाचार