IND vs AUS ODI Series : एडिलेड वनडे में भी विराट कोहली शून्य पर आउट, यह उनके करियर का पहला खराब रिकॉर्ड

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को टॉस जीतकर भारत के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। टॉस के बाद मिचेल मार्श ने आज के मैच के लिए हमारी टीम में दो बदलाव हैं। 

Untitled design (3)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एलेक्स केरी और जेवियर बार्टलेट ने जॉश फिलिपे और नेथन एलिस की जगह ली है। वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे लेकिन पहले बल्लेबाजी करने पर भी खुश हैं। बारिश में चीजें मुश्किल हो जाती हैं और आशा करते हैं कि आज कोई बाधा नहीं आएगी। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत एकादश:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज। ऑस्ट्रेलिया एकादश:- मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू रेनशॉ, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कूपर कॉनली, मिचेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जॉश हेजलवुड राम

विराट कोहली बैक टू बैक डक

विराट कोहली का फॉर्म इन दिनों उनका साथ नहीं दे रहा है। एक तरफ जहा वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में डक पर आउट हो गए थे वही पर्थ में कोहली खाता भी नहीं खोल सके थे मिचेल स्टार्क बाहर जाती गेंद पर विकेट गवां दी थी अब उनसे उम्मीद थी वह इस बार कुछ अलग करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ फैन की उम्मीदों पर बगैर कोई रन बनाए विराट पवेलियन वापस लौट गये। वो एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जेवियर बार्टलेट की बॉल के हाथों शिकार बने।

रोहित भी फ्लॉप, श्रेयस भी नहीं चले 

Untitled design (13)

रोहित शर्मा के साथ भारत को लगा तीसरा झटका और स्टार्क ने शार्ट गेंद की फिरकी से हिट मैन को भी चलता किया उनकी फुल शार्ट मारने की कोशिश में उन्हें अपना विकेट खोना पड़ा।

वही अय्यर के अर्धशतक से थोड़ी आस जगी उन्होंने 67 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया और इसी के साथ अय्यर और रोहित के बीच 100 से रनों की साझेदारी बन गयी। लेकिन फिर रोहित का विकेट गिरते ही अय्यर भी जैम्पा का शिकार बन गए और 61 रन बनाकर आउट हो गये।

मैदान में उतरे KL राहुल भी हुए आउट 

Untitled design (14)

जैम्पा ने अय्यर बोल्ड करके भारत को चौथा झटका दिया है. अ्य्यर 61 रन बनाकर आउट हुए हैं. अय्यर के बाद अब क्रीज पर केएल राहुल बैटिंग करने पहुंचे हैं। लेकिन ज्यादा देर वो भी टिक नहीं पाए और एडम जैम्पा ने उन्हें भी अपनी फिरकी में फसा लिया और चलता किया। KL राहुल सिर्फ 11 रन ही जोड़ पाए। इसके बाद क्रीज पर सुंदर और अक्षर पटेल मौजूद हैं। 

 

ये भी पढ़े : 

Adelaide ODI : पहले Bowling combination होगा भारत के लिए बड़ा सवाल, दूसरे मैच में वापसी की कोशिश करेगी  भारतीय टीम, जानिए प्लेइंग इलेवन

 

संबंधित समाचार