Kantara: Chapter 1: इधर फिल्म कर रही धड़ाधड़ कमाई...उधर ऋषभ शेट्टी ने दिखाया जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस को आया खुद पसंद 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। होम्बले फिल्म्स ने ब्लॉकबस्टर फिल्म कांतारा: चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। कांतारा: चैप्टर 1 इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर उभर रही है। जहां भारत में फिल्म को जबरदस्त प्यार मिल रहा है, वहीं विदेशों में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है। ऐसे में फिल्म की कुल कमाई अब तक दुनियाभर में 765 करोड़ से अधिक हो गई है! 

भारत की ग्रामीण कहानियों से लेकर पूरे देश में हिट होने तक, 'कांतारा: चैप्टर 1' अपनी मेहनत और सोच का नतीजा साबित हुई है। ऋषभ शेट्टी ने बर्मे के किरदार में शानदार परफॉर्मेंस दी है, और फिल्म में पुरानी कहानियों, शानदार विजुअल्स और साहसी कहानी कहने के अंदाज को खूबसूरती से दिखाया है। फिल्म के हर पल में पुराने रिवाज और जनजातीय संस्कृति की झलक है, और यह फिल्म सिर्फ एंटरटेन नहीं करती बल्कि एक शानदार अनुभव देती है। 

दर्शक और समीक्षक दोनों ही इसे खूब पसंद कर रहे हैं, और सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा इसे और खास बना रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए, मेकर्स ने एक वीडियो के साथ कैप्शन लिखा,"@ऋषभ शेट्टी ने 'बर्मे' को #कंताराचैप्टर1 में जीवंत बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत और मेहनत लगाई। 

इस महाकाव्य किरदार के पीछे की गहरी बदलाव की कहानी देखें।" ऋषभ शेट्टी ने कांतारा: चैप्टर 1 को ही लिखा और निर्दशित भी किया है। इसे विजय किरगंदूर ने होंबाले फिल्म्स के बैनर तले बनाया है। फिल्म की शूटिंग अरविंद एस. कश्यप ने की और संगीत बी. अजयनीश लोकनाथ ने दिया है, जिन्होंने ओरिजिनल फिल्म की जादुई दुनिया को बनाने में मदद की है। कांताराः चैप्टर 1, दो अक्टूबर 2025 को पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है।

ये भी पढ़े : 

Jatadhara Trailer: सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा का जबरदस्त कमिटमेंट,  24 घंटे लगातार शूटिंग...रोंगटे खड़े कर देगा टीज़र से लेकर ट्रेलर

 

संबंधित समाचार