कुएं में फंसी जिंदगी... 24 घंटे से रेस्क्यू में जुटी SDRF, आगरा के रियांश का अबतक कोई पता नहीं
आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में 24 घंटे से लगातार चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद भी कुएं में गिरे 5 वर्षीय रियांश का कोई अता पता नहीं चला है। एसडीआरएफ, दमकल की टीमें लगातार रियांश को निकलने की कोशिश कर रहीं है लेकिन अभी तक उनको कामयाबी नहीं मिली है।
कुएं में पानी बहुत ज्यादा है लेकिन जिसके वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शुक्रवार को थाना किरावली इलाके के बाकंदा गांव में करीब 11 बजे रियांश उस वक्त कुएं में गिर गया था जब उसके परिजन खेत में काम कर रहे थे।
खेलता हुआ रियांश कुएं के पास पहुंच गया था और अचानक से कुएं में गिर गया था। जानकारी के मुताबिक जैसे ही रियांश के गिरने की सूचना पुलिस मिली वैसे ही रेस्क्यू शुरू कर दिया था। कई मोटर पंप लगा कर पानी को निकाला जा रहा है। कुएं का पानी निकलने के बाद जल स्तर बढ़ता जा रहा है।
दरअसल कुएं के पास नहर है लिहाजा नहर की वजह से पानी निकलते ही थोड़ी ही देर में कुएं का जलस्तर बढ़ जाता है। ऑक्सीजन के साथ एसडीआरएफ के गोताखोर कई बार कुएं में गए लेकिन हर बार उनको नाकामी मिल रही है। कुएं का नीचे व्यास कम है।
स्रोत से पानी के आने गोताखोरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। काफी पुलिस और प्रशासन के अधिकारी लगातार मौके पर है। तमाम टीमें अब नई रणनीति बना रहे हैं कि किस तरह से कुएं में गिरे रियांश को निकाला जाए।
