UP News: वर्टिकल व्यवस्था के विरोध में संविदा कर्मियों का प्रदर्शन
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन की ओर से वर्तमान व्यवस्था के स्थान पर वर्टिकल व्यवस्था लागू किए जाने के विरोध में निविदा संविदा कर्मचारी संघ ने सोमवार को इन्द्रलोक हाइडिल कॉलोनी, कृष्णा नगर स्थित विद्युत वितरण मण्डल-चतुर्थ कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन पदाधिकारियों ने अधीक्षण अभियन्ता के माध्यम से कॉरपोरेशन अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि वर्टिकल व्यवस्था से वर्षों से कार्यरत आउटसोर्स कर्मियों की नौकरी पर संकट आएगा, दुर्घटनाओं में वृद्धि होगी और उपभोक्ताओं को बिजली संकट का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने प्रबंधन से मांग की कि वर्टिकल व्यवस्था लागू करने से पहले और बाद में 33 केवी बिजली उपकेंद्रों के परिचालन और अनुरक्षण पर होने वाले खर्च का तुलनात्मक विवरण सार्वजनिक किया जाए।
यह भी पढ़ेंः Barabanki Road Accident: भीषण सड़क हादसा, ट्रक और अर्टिगा की आमने-सामने टक्कर में छह की मौत
