वाराणसी एयरपोर्ट पर वापस लौटा मुंबई जा रहा विमान: इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, पुलिस हिरासत में यात्री 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार शाम को वाराणसी से मुंबई जाने वाली एक फ्लाइट के एप्रन से रनवे की ओर जाते समय एक यात्री ने अचानक इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया। क्रू मेंबरों ने तत्काल इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट एटीसी को सूचना देते हुए विमान को वापस एप्रन पर ले आया। सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा विमान की जांच की गई और यात्री को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

विमान लगभग एक घंटे बाद जांच की पूरी प्रक्रिया के बाद रवाना हुआ। बताया जा रहा है कि अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट क्यूपी 1498 मुंबई से वाराणसी एयरपोर्ट पर शाम 6.20 बजे पहुंची थी। वही फ्लाइट क्यूपी 1497 वाराणसी से मुंबई के लिए शाम 6.45 बजे उड़ान भरने के लिए एप्रन से रनवे की ओर जा रही थी। तभी विमान में सवार जौनपुर गौरा बादशाहपुर निवासी सुजीत सिंह ने इमरजेंसी गेट खोलने का प्रयास किया।

 क्रू मेंबरों द्वारा पायलट और फिर पायलट द्वारा एटीसी को तत्काल सूचित किया गया। विमान को वापस एप्रन लाकर खड़ा किया गया। विमान को वापस मुंबई के लिए 7.45 बजे रवाना किया गया। फूलपुर पुलिस ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है। यात्री का पूरा डिटेल लेकर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़े : 
Kartik Purnima 2025: कार्तिक माह की पूर्णिमा कब है? पढ़ें ब्रह्म मुहूर्त में कार्तिक पूर्णिमा स्नान कल्पवास

संबंधित समाचार