Bollywood's Nick Fury: मार्वल के निक फ्यूरी से की अभिषेक बनर्जी के इस किरदार की तुलना 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने उनकी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स के किरदार की तुलना मार्वल के निक फ्यूरी से किये जाने पर प्रतिक्रिया दी है। अभिषेक बनर्जी, जो मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (स्त्री, भेड़िया, मुंजया और स्त्री 2) में बेहद पसंद किए जाने वाले किरदार 'जाना' की भूमिका निभाते हैं, हाल ही में फैंस की एक मज़ेदार तुलना के चलते चर्चा में आ गए हैं।

'थामा' में उनकी हालिया झलक के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें "बॉलीवुड का निक फ्यूरी" कहना शुरू कर दिया है। फैंस का कहना है कि जैसे निक फ्यूरी मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स को जोड़ने वाली कड़ी हैं, वैसे ही जाना मैडॉक यूनिवर्स की कहानियों को जोड़ता है। इस तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिषेक ने कहा,"यह वाकई शानदार लगता है जब फैंस मेरे किरदार को इतने लेजेंडरी किरदार से जोड़ते हैं। हर बार जब मैं जाना के रूप में परफॉर्म करता हूं, तो उसमें कुछ नया खोजता हूं। 

दर्शकों का इस किरदार के लिए इतना प्यार और बेसब्री से इंतज़ार करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मैं खुद 'एवेंजर्स' का बड़ा फैन हूं और निक फ्यूरी (सैमुअल जैक्सन) जैसे आइकॉनिक किरदार से तुलना किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट है, क्योंकि वो जिस तरह मार्वल यूनिवर्स को जोड़ते हैं, उसी तरह जाना भी मैडॉक यूनिवर्स को जोड़ता है।

मैं अपने सितारों का शुक्रगुज़ार हूं कि मुझे ऐसा किरदार निभाने का मौका मिला।" जाना, जो मैडॉक की सुपरनैचुरल कहानियों में सबसे ज्यादा बार दिखाई देने वाला किरदार है, के ज़रिए अभिषेक बनर्जी दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह बना चुके हैं और अब वह इस यूनिवर्स का अहम हिस्सा बन गए हैं।

ये भी पढ़े : 
Music Collaboration: राम चरण स्टारर पेड्डी में ए.आर. रहमान और मोहित चौहान का होगा धमाकेदार कोलैबरेशन! 

संबंधित समाचार