Music Collaboration: राम चरण स्टारर पेड्डी में ए.आर. रहमान और मोहित चौहान का होगा धमाकेदार कोलैबरेशन!
मुंबई । दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण स्टारर पेड्डी में ए.आर. रहमान और मोहित चौहान का धमाकेदार म्यूज़िक कोलैबरेशन नजर आ सकता है। राम चरण ने एक बार फिर फैंस में जबरदस्त उत्साह जगा दिया है। राम चरण इन दिनों अपनी सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्म पेड्डी की तैयारी में बिजी हैं, ने सोशल मीडिया पर एक नई तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर ने फैंस के बीच एक नई हलचल मचा दी है, क्योंकि सभी को लग रहा है कि जल्द ही कोई बड़ा ऐलान होने वाला है।
अपने ट्विटर हैंडल पर राम चरण ने एक ग्रुप फोटो शेयर की, जिसमें ग्लोबल म्यूज़िक लीजेंड ए.आर. रहमान, मशहूर सिंगर मोहित चौहान और पेड्डी के डायरेक्टर बुची बाबू सना एक साथ नजर आ रहे हैं। लेकिन सबसे ज़्यादा ध्यान खींचा राम चरण के दिलचस्प कैप्शन ने "व्हाट्स कुकिंग गाइज?" यानी, "क्या पक रहा है दोस्तों?" कयास लगाए जा रहे हैं कि ए.आर. रहमान और मोहित चौहान फिल्म के लिए किसी नए गाने या थीम पर साथ काम कर रहे हैं।
रहमान पहले से ही पेड्डी के म्यूज़िक कंपोज़र के रूप में कन्फर्म हैं, लेकिन "नादान परिंदे" और "तुम से ही" जैसे गानों के लिए मशहूर मोहित चौहान की इस तस्वीर में झलक ने फैन्स की उत्सुकता को और बढ़ा दी है। बुची बाबू सना द्वारा लिखित और निर्देशित पेड्डी में राम चरण मुख्य किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में उनके साथ शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू जैसे कलाकार भी हैं। वेंकटा सतीश किलारू द्वारा प्रोड्यूस की गई यह फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़े :
बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार कार्तिक आर्यन, क्रिसमस 2025 पर 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' होगी रिलीज़
