आखिर कहां चल रहा नगर निगम का सफाई अभियान... मच्छरों के डंक बढ़ा रहे शहर के लोगों की परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: बारिश थमने और ठंड बढ़ने के साथ ही शहर में मच्छरों का प्रकोप तेज हो गया है। शाम होते ही मच्छरों के झुंड लोगों को परेशान कर रहे हैं। घरों से लेकर पार्कों और सार्वजनिक स्थलों तक मच्छरों का आतंक इस कदर है कि लोगों का उठना-बैठना मुश्किल हो गया है। नगर निगम की ओर से न तो सफाई अभियान चलाया जा रहा है और न ही झाड़ियों की कटाई हो रही है।

नगर निगम जोन-8 के वृंदावन योजना क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप है। लॉयन इनवायरो कंपनी की लापरवाही के चलते नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। खाली भूखंडों में उगी झाड़ियों, जाम नालियों और गंदगी से भरे तालाबों में मच्छर तेजी से पनप रहे हैं। इससे मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

अभियान के नाम पर खानापूर्ति

हर साल स्वास्थ्य विभाग अक्टूबर में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान चलाकर मच्छर जनित बीमारियों से बचाव की कवायद करता है। अभियान के तहत लोगों को जागरूक करने के साथ ही जलभराव वाले इलाकों में फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाना चाहिए। इसके अलावा नालियों और खाली भूखंडों की सफाई भी कराई जाती है। लेकिन हकीकत यह है कि यह अभियान कागजों पर अधिक और धरातल पर नाममात्र ही नजर आता है।

जलभराव वाले इलाकों में एंटी लार्वा छिड़काव ठप

डेंगू का लार्वा रुके हुए पानी में पनपता है। तालाबों, घरों के गमलों, कूलर, टायर और नांद में जमा पानी इसका प्रमुख स्रोत बनता है। नगर निगम की जिम्मेदारी है कि इन स्थानों पर नियमित रूप से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाए। मगर कुछ चुनिंदा इलाकों को छोड़ दें तो शहरभर में यह अभियान पूरी तरह ठप पड़ा है। नतीजतन मच्छरों के आतंक के साथ बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज