गोंडा में तेज रफ्तार का कहर... ट्राली से टकराई नाबालिगों की बाइक, एक की मौत, दो की हालत गंभीर
गोंडा, अमृत विचार: तमाम जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रही है। सड़कों पर बिना लाइसेंस बाइक लेकर फर्राटा भरते नाबालिग हादसे का शिकार हो रहे हैं। बृहस्पतिवार की देर शाम करनैलगंज हुजूरपुर मार्ग पर ट्रिपलिंग कर रहे नाबालिगों सी बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गयी।
इस हादसे में बाइक सवार एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
थाना कटरा बाजार क्षेत्र के ग्राम खिंदूरी निवासी जाकिर हुसैन का पुत्र मुदस्सिर (17), अली खान (15) तथा फरहाद खान का पुत्र अयान खान (14) बृहस्पतिवार को एक ही बाइक पर सवार होकर करनैलगंज बाजार गए थे। देर शाम तीनों बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे दत्तनगर के पास पहुंचे, उनकी बाइक सामने से आ रही ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पहुंचाया। वहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अयान की मौत हो गई, जबकि मुदस्सिर और अली खान को नाजुक हालत में लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। वहां दोनों कि हालत नाजुक बताई जा रही है। अयान की असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है।
सीएचसी करनैलगंज के डॉ. अश्वनी गुप्ता ने बताया कि तीनों को गंभीर चोटें आई थीं, प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था जहां एक की मौत होने की जानकारी मिली है। प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार राजेश सिंह ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची थी। ट्रॉली चालक की तलाश की जा रही है।
