मेडिकल कराने के नाम पर ठगे 12 हजार, किडनैप लड़की के बरामदगी का दावा...अब तक घर नहीं लौटी बेटी

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

भदोही। भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारी बनकर उसकी बरामदगी का दावा करते हुए उसकी मेडिकल जांच के नाम पर 12 हजार रुपये ठगने के आरोप में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को बताया कि पिछली 27 अक्टूबर को ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली 17 वर्षीय लड़की का कोचिंग जाते समय रास्ते में संजय यादव नामक व्यक्ति ने कथित रूप से अपहरण कर लिया था।

इस सिलसिले में विगत एक नवंबर को मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी। उन्होंने बताया कि परिजन ने बाद में आरोप लगाया कि लड़की के अपहरण का मामला दर्ज होने के दूसरे दिन से ही उनकी बेटी को दबाव में लेकर कुछ वीडियो बनाए गए और उसकी मां के मोबाइल फोन पर भेजे गए। 

मांगलिक ने बताया कि छात्रा की मां का कहना है कि इसी बीच एक व्यक्ति ने परिजन को फोन करके खुद को पुलिस की अपराध शाखा का अधिकारी बताया और कहा कि उसकी बेटी मिल गई है और उसकी मेडिकल जांच कराने के लिए 12 हजार रूपये लगेंगे। यह कहकर उसके पति से 12 हज़ार रूपये ऑनलाइन ले लिए गए। मगर अब तक उसकी बेटी नहीं मिली।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छात्रा की मां ने बृहस्पतिवार को उनसे मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और बेटी को बरामद करने और कथित क्राइम ब्रांच अधिकारी द्वारा 12 हजार रुपये की ठगी करके ली गई धनराशि वापस दिलाने का अनुरोध करते हुए एक तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर साइबर अपराध थाने में भारतीय न्याय संहिता और आईटी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में बृहस्पतिवार शाम मुकदमा दर्ज किया गया। 

छात्रा के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी का अपहरण करने के आरोपी संजय यादव का पिता सूर्यभान यादव ज्ञानपुर कोतवाली में होमगार्ड्स जवान के पद पर तैनात है इसलिए स्थानीय पुलिस उसके प्रभाव में आकर उनकी बेटी को बरामद नहीं कर रही है। मांगलिक ने बताया कि साइबर क्राइम थाना और ज्ञानपुर कोतवाली पुलिस को तत्काल पूरे मामले की हर पहलू से जांच कर छात्रा को सकुशल बरामद करने का निर्देश दिया गया है।

ये भी पढ़े : 
150 years 'Vande Mataram' :IG स्टेडियम के पास लगा ट्रैफिक डायवर्जन, 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में दिल्ली में सुरक्षा चाक चौबंध  

संबंधित समाचार