लखनऊ : शादी में गया था परिवार, चोरों ने लाखों का माल किया पार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र के मुजफ्फरखेड़ा गांव में देर रात चोरी की सनसनीखेज वारदात हुई है। स्थानीय निवासी मोहम्मद शोएब के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात, नकदी चोरी कर ले गये हैं, इतना ही नहीं चोर कैमरे का डीवीआर भी चुरा ले गये हैं।

दरअसल, मोहम्मद शोएब परिवार समेत एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। घर खाली देखकर चोरों ने मुख्य दरवाज़े का ताला तोड़ दिया और अंदर रखे कीमती जेवर, नकदी लेकर फरार हो गये। देर रात जब परिवार शादी से वापस लौटा, तो घर का ताला टूटा मिला। अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारी से नकदी व जेवरात गायब थे। परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पारा थानाध्यक्ष सुरेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, ताकि चोरों का सुराग मिल सके।

थानाध्यक्ष सुरेश सिंह का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों ने रात्रि गश्त बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

संबंधित समाचार