कानपूर में एकलौती बेटी की स्टंटबाजों ने ले ली जान: गंगा बैराज पर आई थी घूमने, परिजनों में कोहराम 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। गंगा बैराज पर 110 की स्पीड के ऊपर स्पोर्ट्स बाइक दौड़ा रहे स्टंटबाजों ने गुरुवार शाम कोहराम मचा गया। स्टंटबाजों ने वाहनों की आवाजाही के बीच रेस लगाई और सामने से आ रहीं स्कूटी सवार दो छात्राओं को सीधी टक्कर मारकर उड़ा दिया। स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। छात्राओं के जबड़े, हाथ-पैर में फ्रैक्चर हुआ। टूटे दांत सड़क पर बिखरे मिले। स्कूटी चला रही छात्रा को डॉक्टरों ने ब्रॉडडेड घोषित कर दिया, जबकि दूसरी को गंभीर हालत में भर्ती गराया गया। एकलौती बेटी की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। 

शुक्लागंज के सर्वोदयनगर निवासी मनीष गुप्ता होटल लैंडमार्क में शेफ हैं। मनीष की 23 वर्षीय बेटी भाविका गुप्ता डीएवी डिग्री कालेज से बीए अंतिम वर्ष की छात्रा और एनसीसी कैडेट भी थी। परिवार में मां कंचन और बड़ा भाई सोहेल है, जो जियो फाइवर में नौकरी करता है। चकेरी के सनिगवां निवासी चचेरे भाई अंकित गुप्ता ने बताया कि भाविका गुरुवार शाम सात बजे शुक्लागंज के ही ऋषिनगर की रहने वाली सहेली नेहा मिश्रा के साथ गंगा बैराज घूमने निकली थी। गंगा बैराज पहुंचने से पहले अंधेरा होने के कारण दोनों ने लौटने का मन बनाया और टी-प्वाइंट से ही स्कूटी मोड़ दी। 

इसी बीच बिठूर की तरफ से दो स्पोर्ट्स बाइकों से रेस लगाते स्टंटबाज निकले। मोड़ पर ही स्टंटबाजों ने सामने से स्कूटी में सीधी टक्कर मारी, जिससे परखच्चे उड़ गए और दो सहेलियां हवा में उछलीं। बाइक के साथ छात्राएं दूर तक घिसटती चली गईं। अंकित के अनुसार आसपास के दुकानदारों ने बताया कि बाइक की स्पीड 110 से अधिक थी। शाम का समय होने के कारण ट्रैफिक लोड भी था, उसके बीच स्टंटबाज फर्राटा भर रहे थे। बाइक की टक्कर से तेज आवाज हुई और दोनों सहेलियों की चींख सुनकर लोग भाग कर पहुंचे। 

भिड़ंत के बाद स्टंटबाज बाइक छोड़कर दूसरे साथी के साथ भाग निकला। सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने भाविका और नेहा को निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नहीं लिया। हैलट पहुंचने पर डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया। नेहा का इलाज के बाद परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए। एकलौती बेटी की मौत की खबर पर भाविका के परिजनों में कोहराम मच गया। पिता मनीष गुप्ता की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने बाइक चालक बृजेश निषाद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

स्टंटबाजों का सड़क पर खूनी खेल

शाम के सात बजे गंगा बैराज ऐसी जगह जहां घूमने वालों की भीड़ के साथ वाहनों का लोड होता है। ऐसी जगह पर रेस लगाना, इससे स्पष्ट है कि स्टंटबाज निडर और निर्भीक हैं। उन्हें किसी का डर नहीं था। सड़क पर खूनी खेल खेला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार जान गंवाने वाली भाविका के चेहरे की हड्डियां, जबड़ा, पस्लियां, पैर की हड्डियां कई जगह से टूटी हैं। जबड़े से अधिकांश दांत गायब हैं। अधिक खून बहने से भाविका की जान गई। 

शातिर हैं स्टंटबाज, इंस्टाग्राम आईडी से हुआ खुलासा

स्टंटबाज जिस बाइक से रेस लगा रहा था वह आर वन फाइव है। जिसे पुलिस ने मौके से बरामद किया है। उसी बाइक पर स्टंटबाज की इंस्टाग्राम आईडी brijesh_nishad_r155m लिखी है। भाविका के परिजनों ने उस आईडी को सर्च किया तो कमेंट से स्टंटबाज का शातिर चेहरा भी सामने आया। लिखा कि एक्सीडेंट हुआ है गंगा बैराज में, जिंदा हो या निपट गए…, लड़कियों को मार दिया तूने, फिर लिखा ब्रजेश निषाद ने उड़ाया है। कमेंट में दिल के संकेत पोस्ट किया। जिससे साफ है कि सभी स्टंटबाज हैं और कठोर है। किसी को लड़कियों व उनके परिजनों की फिक्र नहीं दिखी। 

 तमाशबीनों को धकेलकर आगे आया अधिवक्ता

हादसे के बाद मौके पर तमाशबीनों की भीड़ लगी थी, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। उसी समय गंगा बैराज किसी क्लाइंट से मिलने पहुंचे बर्रा सचान चौराहा निवासी अधिवक्ता विशाल सिंह चंदेल ने छात्राओं को खून से लतपथ देखा तो भीड़ को धकियाकर दूर किया। दोनों को लेकर अस्पताल भागे। मेट्रो सिटी हॉस्पिटल पहुंचे तो डॉक्टरों ने हैलट ले जाने को कहा। विशाल ने कहा कि भाविका को बचा नहीं सके, लेकिन मदद के लिए आगे तो आना चाहिए। लोग वीडियो बना रहे थे।

ये भी पढ़े :
ऑपरेशन कनविक्शन के तहत बलरामपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता: हत्या के आरोपियों को उम्रकैद, सभी पर भारी भरकम जुर्माना

संबंधित समाचार