बाराबंकी : “डिम्पल यादव वाला” का गाना नहीं बजा तो डीजे मालिक को पीटा, जातिसूचक गालियां भी दी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

निन्दूरा/बाराबंकी, अमृत विचार। डीजे पर गाना बजाने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद खूनी झगड़े में बदल गया। मामला जातिसूचक गालियों, मारपीट और डीजे तोड़फोड़ तक जा पहुंचा। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम बिसई पोस्ट टिकैतगंज निवासी शिवा रावत पुत्र राजकुमार ने पुलिस को बताया कि वह 5 नवम्बर को पकरियापुर गांव में डीजे बजाने गया था। 

आरोप है कि राजेश यादव, सुनील यादव, जयप्रकाश यादव पुत्रगण गौरीशंकर व सूरज यादव पुत्र दिनेश यादव “डिम्पल यादव वाला” गाना बार-बार बजवाने की जिद कर रहे थे। इसी बीच तकनीकी खराबी से डीजे बंद हो गया तो आरोपियों ने शिवा रावत के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और उसे लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। विरोध करने पर डीजे के उपकरण भी तोड़ दिए गए। घायल संचालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

संबंधित समाचार