बाराबंकी : शोहदे से घबराई छात्रा ने गाड़ी से लगाई छलांग, घायल
स्कूल के छात्र पर छेड़छाड़ व अपहरण की रिपोर्ट
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बदोसरांय थाना क्षेत्र में पीजी कालेज के एक छात्र ने छेड़छाड़ करते हुए छात्रा के अपहरण का प्रयास किया। शोहदे की बदनीयती भांप छात्रा ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना में छात्रा को चोटें आईं हैं। वहीं पुलिस ने तहरीर पर गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
मामला 3 नवंबर का है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक पीजी कॉलेज की छात्रा घर लौट रही थी, तभी उसी कॉलेज का छात्र साजिद उर्फ गुड्डू उसका मोबाइल छीनकर उस पर नंबर शेयर कर बातचीत करने का दबाव बनाने लगा।
छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। घबराई छात्रा ने किसी तरह चलती गाड़ी से छलांग लगाकर खुद को बचाया और घर पहुंची। घायल अवस्था में छात्रा ने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिजनों ने अगले दिन बदोसरांय थाने में तहरीर दी।
पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी साजिद उर्फ गुड्डू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेजा गया है।
