गोंडा : 50 हजार के इनामी को एसटीएफ व गोंडा पुलिस ने दिल्ली से दबोचा, नौकरी दिलाने का झांसा देकर करता था ठगी
गोंडा, अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का मास्टरमाइंड श्रीप्रकाश शर्मा परसपुर पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम के हत्थे चढ़ गया। वह काफी समय से फरार चल रहा था और देवी पाटन रेंज के डीआईजी ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को उसे परसपुर लाया गया। लिखापढी के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बीते जून माह में पुरैना गांव निवासी अखिलेश प्रताप सिंह ने आरोपी श्रीप्रकाश शर्मा पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगाया था। आरोप था कि श्रीप्रकाश शर्मा वने अखिलेश को माध्यमिक सेवा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 4.50 लाख रुपए ले लिए लेकिन न तो उसे नौकरी दिलायी और न ही रुपये वापस किया।
पैसा मांगने पर आरोपी फरार हो गया। पीड़ित अखिलेन्द्र प्रताप सिंह ने 20 जून को परसपुर थाने में श्रीप्रकाश शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परसपुर थाने की पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी, लेकिन वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र अमित पाठक ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। परसपुर पुलिस के साथ यूपी एसटीएफ की टीम श्रीप्रकाश शर्मा की तलाश कर रही थी।
पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी श्रीप्रकाश शर्मा ने माध्यमिक शिक्षा चयन बोर्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की थी। परसपुर थाने में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज था। पुलिस महानिरीक्षक देवी पाटन परिक्षेत्र ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। यूपी एसटीएफ और परसपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है और परसपुर थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।
